नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर में 67 लोग लाभांवित….
सेवा सप्ताह के अन्तर्गत चल रहे सेवा कार्यो की कड़ी में लायंस क्लब सीकर कल्याण धणी द्वारा गौरव हास्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर का परशुराम पार्क में किया गया आयोजन
सेवा सप्ताह के अन्तर्गत चल रहे सेवा कार्यो की कड़ी में लायंस क्लब सीकर कल्याण धणी द्वारा गौरव हास्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन परशुराम पार्क में किया गया । प्रोजेक्ट चेयर पर्सन लायन मनोज लुहारिया ने बताया कि सुबह परशुराम पार्क में सुबह मार्निंग वाक के लिए आने वाले लोगो की नि:शुल्क मधुमेह जांच कर परामर्श दिया गया। शिविर में कुल 67 स्त्री, पुरूषों और बुजुर्गो के मधुमेह की जांच की गई । सभी जांच गौरव हास्पिटल के सहयोग से की गई। इस अवसर पर नानी गेट व्यापार संघ के संरक्षक रामचंद्र प्रधान, लायन अनुराग खटोड़, लायन अंगद तिवाड़ी, लायन नरेश प्रधान, लायन विजय शर्मा, सीकर व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष अरुण भूकर आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर योगी महावीर जांगीड़ ने उपस्थित सभी लोगो से रामलीला मैदान में चल रहे योग शिविर में भाग लेने का आह्वान किया।
Comments are closed.