नीमकाथाना में नगर परिषद में मारपीट का मामला तूल पकड़ा, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा…

सहायक अभियंता और महिला कर्मचारियों से अभद्रता पर सर्वसमाज ने की सख्त कार्रवाई की मांग

नीमकाथाना में नगर परिषद के सहायक अभियंता मामराज जाखड और महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के विरोध में सर्वसमाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषी लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीराम जाखड ने इस घटना को निंदनीय बताया और कहा कि इस तरह की घटनाओं से कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल उठते हैं। नगर परिषद कर्मचारी कामकाज ठप कर पेन डाउन हड़ताल पर गए हैं। जाट छात्रावास अध्यक्ष जगदीश जाखड ने प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की अपील की और कहा कि नगर परिषद के कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जानी चाहिए। कोर्ट के अधिवक्ताओं ने भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

 

Comments are closed.