नीमकाथाना में भारत जोड़ो यात्रा रैली, मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई रैली
सीकर जिले के नीमकाथाना में डॉ सुरेश यादव प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय कांग्रेस वकर्स कमेटी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा रैली का निकाली गई. टैक्सी स्टैंड से रैली शुरू हुई, तहसील कार्यालय पहुंच रैली का समापन किया गया.
नीमकाथाना में आज डॉ सुरेश यादव प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय कांग्रेस वकर्स कमेटी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा रैली का निकाली गई. रैली नीमकाथाना व पाटन ब्लॉक में निकाली गई. नीमकाथाना में टैक्सी स्टैंड से रैली शुरू हुई, जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गांवड़ी मोड़ तक निकाली गई.
वहीं, पाटन में तहसील कार्यालय पाटन होकर कोटपुतली रोड डाबला रोड, सरकारी हॉस्पिटल से मेन बाजार होते हुए वापस तहसील कार्यालय पहुंच रैली का समापन किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय कांग्रेस व वकर्स डॉक्टर सुरेश यादव ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है.
उसी के संदर्भ में राजस्थान में भी भारत जोड़ो रैली का आयोजन किया जा रहा है. नीमकाथाना में भारत जोड़ो रैली निकाली गई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 3 दिसंबर को राहुल गांधी राजस्थान में प्रवेश कर रहे हैं. उसकी अगुवाई करेंगे.
सुरेश यादव ने बताया कि राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत को बांटा नहीं जा सकता है. 7 सितंबर को कन्या कुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा एक बड़ा जन आंदोलन है, जिसका उद्देश्य विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ देश को एकजुट करना है.
इस दौरान रैली में जिला महासचिव नानूराम सैनी नीमकाथाना ब्लॉक अध्यक्ष बलवीर कृष्णयां, एडवोकेट राजेंद्र सैनी दुगा राम, हरीश सैनी सहित अनेक लोगों ने भाग लिया.
Comments are closed.