न्यू हाउसिंग बोर्ड खेल मंडल-2025 वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन…

किरडोली की टीम ने न्यू हाउसिंग बोर्ड को हराकर खिताब जीता

न्यू हाउसिंग विकास समिति शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में न्यू हाउसिंग बोर्ड खेल मंडल-2025 ग्रामीण स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मैच किरडोली और न्यू हाउसिंग बोर्ड की टीम के बीच खेला गया, जिसमें किरडोली की टीम ने 3-2 से जीत दर्ज कर खिताब हासिल किया।

समापन समारोह में न्यू हाउसिंग बोर्ड के नवीन को “बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” और किरडोली के शमीम को “बेस्ट प्लेयर ऑफ फाइनल मैच” का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम को 11,000 रुपए और ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 7,100 रुपए और ट्रॉफी दी गई, साथ ही सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि हार और जीत दोनों ही खेल का हिस्सा हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास और खेल संबंधित व्यायाम पर ध्यान देने की सलाह दी। समापन समारोह में लूणकरणसर विकास अधिकारी किशोर सिंह, पूर्व सरपंच इंद्रजीत सिंह, न्यू हाउसिंग बोर्ड विकास समिति अध्यक्ष राकेश पारीक, जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एवं रक्त मोटिवेटर बीएल मील, समिति के पूर्व अध्यक्ष ताराचंद देवठिया और आयोजन समिति संयोजक अनिल गढ़वाल मंच पर उपस्थित रहे।

Comments are closed.