पतंजलि योग समिति के द्वारा लगाए गए योग शिविर का आज हुआ समापन…
योग और आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने के संदेश के साथ आयोजित हुआ शिविर
पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी महावीर जांगिड़ ने बताया कि गोकुलपुरा में 5 दिन योग शिविर लगाया गया इस शिविर में हरियाणा के पलवल जिले के योगाचार्य यादराम जी ने सेवाएं दी योग शिक्षक प्रेमचंद मुंड व राजेश जी कुल्हेरी योग आयुर्वेद के बारे में बताया नेमीचंद जी ठेकेदार ने आयुर्वेद के नुस्खे बताएं उन्होंने कहा कि मुझे शुगर थी जो मैंने मंडूकासन का समय बढ़ाया जिससे मेरी शुगर अब ठीक है तो सब भाई-बहनों से कहना चाहता हूं कि आप मांडू का आसान करें जिससे शुगर में आपको फायदा मिले सभी आसनों का प्राणायाम का अलग-अलग फायदा है अगर कोई जीवन में उसे उतार ले तो 100% रिजल्ट आता है कई गंभीर बीमारियों से हम बच जाते हैं और हमारे घर का आर्थिक जो नुकसान हो रहा है उससे भी हम बच जाते हैं व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरुण जी ने योग आयुर्वेद के बारे में जानकारियां दी पीसी वर्मा जी ने डिजिटल गीता रामायण हनुमान ग्रंथ के बारे में सबको बताया कि यह हनुमान ग्रंथ वह गीता सबके घर में रहनी चाहिए जिससे हम ज्ञान प्राप्त करके हमारे जीवन को सही दिशा में आगे बढ़ाएं बहन योग शिक्षिका संतरा देवी ने कहां की पुरुषों के साथ महिलाओं को भी योग करना चाहिए जिससे वह भी स्वस्थ बने बीमारियों से बच्चे रंग लाल जी खीचड़ केसर देव जीखीचड़ सीताराम जीखीचड़ं संतोषजी पटवारी विनोदजी अग्रवाल मनोज जी शर्मा राजेंद्र जी शर्मा अशोक जी मीणा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments are closed.