पश्चिमी विक्षोभ के कारण झमाझम बारिश, तापमान में भारी गिरावट….
पिलानी में सबसे ज्यादा 17 एमएम बारिश, कोहरा व सर्द हवाओं का असर जारी
पश्चिमी विक्षोभ के चलते शनिवार को जिलेभर में जोरदार बारिश हुई। पौष माह में सावन सी झड़ी लगी रही और दिनभर रुक-रुक कर बारिश के साथ कोहरा छाया रहा। दिन का तापमान 11.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 9.3 डिग्री कम था। वहीं, रात का तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम में नमी बढ़कर 97 प्रतिशत तक पहुंच गई। मौसम विशेषज्ञ सुरेंद्र अहलावत का कहना है कि रविवार को भी पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा और हल्की बारिश की संभावना है। सर्द हवाओं व नमी के कारण दो से तीन दिन तक जिले में कोहरा और सर्द दिन बने रह सकते हैं।
Comments are closed.