पाली-जोधपुर हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, 4 की मौत…

तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को मारी टक्कर

पाली-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 2 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा पाली के रोहट थाना क्षेत्र में गाजनगढ़ टोल नाके के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। हादसे में घायल एंबुलेंस चालक की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

हादसे का विवरण:
पुलिस के अनुसार, रात करीब 2 बजे पाली के गाजनगढ़ टोल नाके के पास एंबुलेंस से सड़क पर अचानक एक मवेशी टकरा गया। इसके बाद एंबुलेंस का एक दूसरा वाहन जोधपुर से मंगवाया गया। इस दौरान खड़ी एंबुलेंस को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारी, जिससे मोहनी देवी (42) और फगली देवी (45) सहित एंबुलेंस ड्राइवर सुनील बिश्नोई की मौत हो गई।

संबंधित व्यक्ति:
हादसे में जान गंवाने वाली महिलाएं बाड़मेर जिले के गुड़ा मालानी क्षेत्र से थीं और अशोक कुमार नामक घायल मरीज से मिलने के लिए एंबुलेंस में जोधपुर जा रही थीं। महिलाएं अशोक की रिश्तेदार थीं और अस्पताल में उसे जोधपुर शिफ्ट करने के दौरान वे दोनों भी हादसे का शिकार हो गईं।

दूसरे ड्राइवर की स्थिति:
एक अन्य एंबुलेंस ड्राइवर घायल हुआ, जिसे जोधपुर में इलाज चल रहा है। गनीमत रही कि मरीज के अन्य परिजन साइड में खड़े थे और वे हादसे से बच गए।

Comments are closed.