पुष्कर मेले में 300 ट्रैफिककर्मी संभालेंगे यातायात व्यवस्था…
9 से 15 नवंबर तक सुरक्षा और सुचारू यातायात के लिए विशेष इंतजाम, मेले में वाहनों के लिए पास और निर्धारित पार्किंग व्यवस्था लागू
इस बार विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए 300 ट्रैफिककर्मी तैनात किए जाएंगे। एसपी वंदिता राणा और टीआई भीखाराम के नेतृत्व में 9 से 15 नवंबर तक सख्त यातायात नियम लागू होंगे। पुष्कर की गलियों, बाजारों और घाटों की ओर खुलने वाली सड़कों पर बेरिकेडिंग की गई है ताकि वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही को रोका जा सके। विशेष आयोजनों के दौरान पार्किंग की व्यवस्था मेला ग्राउंड के पास की गई है। एसडीएम गौरव मित्तल ने बताया कि मेले में वाहनों के लिए तीन प्रकार के पास जारी होंगे, जो वाहनों के चिह्नित पार्किंग स्थल तक सीमित रहेंगे।
Comments are closed.