पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और रुघजी चौधरी को दी श्रद्धांजलि …
पूर्व प्रधानमंत्री, चौटाला, और व्यापार महासंघ के संस्थापक के योगदान को किया याद
सीकर के प्रधानजी का जाव में रविवार को सीकर सर्व समाज की ओर से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओम प्रकाश चौटाला तथा सीकर व्यापार महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष रहे रुघजी चौधरी को पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित हुवा जिसमें डॉ. मनमोहनसिंह के देश के लिए किये गये कार्यों को याद किया गया और आधार कार्ड, मनरेगा, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और उनकी ऋण माफ़ी योजना का जिक्र किया गया ।
इसी तरह श्री चौटाला द्वारा गांव-गरीब और किसानों के लिये किये गये कार्यों को याद किया गया तथा सीकर शहर में व्यापार महासंघ के लिए उसके संस्थापक अध्यक्ष रुघजी चौधरी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर बात करते हुए भावांजलि के साथ साथ तीनों दिवंगतों के लिये 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई ।
इस अवसर वीर तेजाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष सांवर मल मुवाल पर मदन प्रकाश मावलिया, पुरुषोत्तम बिल्खीवाल, भींवाराम चौधरी,RAS जाट समाज के संरक्षण नरेन्द्र धायल, मंडी उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद बाजिया दिनेश झीगर, चौधरी चरण सिंह विकास संस्थान के अध्यक्ष पूर्ण मल सूण्डा, सीकर व्यापार महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री चंद ढाका, जिला सीकर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष महावीर चौधरी, सीकर व्यापार संघ के राधेश्याम पारीक मोहित बगड़िया शिवदयाल सिंह मील, धर्मेन्द्र गिठाला, महेन्द्र डोरवाल, बलवीर थोरी, महेन्द्र बाजिया,राकेश सिहाग, महेश रैप्सवाल भँवर लाल बिजारनियाँ इत्यादि ने अपने भाव व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
Comments are closed.