प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला कारागृह में हुई स्क्रिनिंग……
31 कैदियों के स्पुटम के सैंपल लिए गए, चिकित्सा टीम ने दी जागरूकता
जिले में चल रहे टी बी मुक्त भारत अभियान के सतत क्रम में जिला कारागृह शिवसिंह पूरा जेल डिस्पेंसरी, सीकर में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रतनलाल जाट के निर्देशन में 231 कैदियों की क्षय रोग की स्क्रिनिंग की गई जिसमे की टीबी के 31 कैदियों के स्पुटम के सैंपल लिए गए अभियान में चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल सिंह, जैल अधीक्षक श्री रामकिशन मीणा, कारापाल श्री कुलदीप सिंह डोटासरा उपकारापाल निशार अहमद, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन सोमदत्त स्वामी ,नर्सिंग अधिकारी लोकेश सूंडा उपस्थित रहे l
अभियान में जिला टीबी क्लिनिक श्री कल्याण अस्पताल के जिला कार्यक्रम समन्वयक रोहित माथुर,वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अश्विनी पारीक ने टीबी के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में सभी कैदियों ,स्टाफ को जागरूक किया गया l
Comments are closed.