प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक संपन्न…..
वर्ष 2024 के खरीफ मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्यान्वयन हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट सभागार में हुई आयोजित
वर्ष 2024 के खरीफ मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्यान्वयन हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में खरीफ 2024 में बुवाई की स्थिति एवं फसल बीमा से संबंधित आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की गई । इस दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को समय से क्रॉप कटिंग के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बीमा के प्रति जागरूक किया जाए वहीं क्लेम का भुगतान भी समय से हो यह सुनिश्चित किया जाए ।
इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पी सी बुनकर ने जानकारी दी कि इस वर्ष 3 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसल की बुवाई की गई है । जिनमें बाजारा, ग्वार, चंवला कपास व मूंगफली की फसलों के बीमा की गई है । फसलों की क्रॉप कटिंग कृषि व राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा की जाएगी ।
इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की सहायक निदेशक पूनम कटेवा, सहायक निदेशक कृषि सविता , कृषि अधिकारी नवलगढ़ डॉ सुनिल कुमार , कृषि अधिकारी उद्यान रवि रेप्सवाल, कृषि पर्वेक्षक पंकज कुल्हार, फसल बीमा कंपनी प्रतिनिधि विकास थोरी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।
Comments are closed.