प्रिंस एकेडमी को भारत सरकार द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड…

देशभर की 37 प्रयोगशालाओं के वैज्ञानिक जुड़ेंगे प्रिंस एकेडमी के विद्यार्थियों से.

नई दिल्ली में आयोजित नॉलेज एंड अवेयरनेस मैपिंग प्लेटफाॅर्म, कैम्प प्रतिभा उत्सव-2023 में सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रिंस एकेडमी को यह पुरस्कार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, केन्द्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह, सीएसआईआर-निस्पर निदेशक डा. रंजना अग्रवाल, सीएसआईआर के पूर्व निदेशक प्रो. बी.बी. धर एवं जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राकेश भटनागर द्वारा प्रदान किया गया। सीएसआईआर के द्वारा देशभर की स्कूलों के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच एवं समझ की जांच करने हेतु वैज्ञानिक स्वभाव एवं योग्यता के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन परीक्षा, कैम्प-नास्टा का आयोजन करवाया जाता है। परीक्षा के तहत प्रिंस एकेडमी के विद्यार्थियों में बेहतर वैज्ञानिक सोच व समझ के आधार पर प्रिंस एकेडमी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। प्रिंसिपल पूनम चौहान ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। गौरतलब है कि प्रिंस एकेडमी यह सम्मान हासिल करने वाली राजस्थान की पहली स्कूल है। इस अवॉर्ड के तहत सीएसआईआर द्वारा प्रिंस एकेडमी में रोबोटिक एंड एआई लेबोरेट्री स्थापित की जाएगी जिसमें प्रिंस एकेडमी के साथ ही सीकर की अन्य स्कूलों के छात्र भी वैज्ञानिक गतिविधियाँ कर सकेंगे। यहाँ सीएसआईआर की देशभर की 37 प्रयोगशालाओं के वैज्ञानिक विद्यार्थियों से सीधे जुड़कर उनमें वैज्ञानिक सोच एवं क्षमता को बढ़ाएंगे। राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर प्रिंस एकेडमी में उत्साह का माहौल रहा। प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी एवं एकेडमिक हेड पंकज चैधरी ने छात्रों के बीच वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की और शुभकामनाएं दी।

Comments are closed.