प्रिंस एकेडमी में जिला स्तरीय हैंडबॉल व वैट लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं का शुभारंभ…
जिला स्तरीय हैंडबॉल व वैट लिफ्टिंग प्रतियोगिता
सीकर–पालवास रोड, सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी में 67वीं जिलास्तरीय हैंडबाॅल 17 व 19 वर्ष छात्र एवं वैट लिफ्टिंग 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारम्भ हुआ। हैंडबाॅल छात्र प्रतियोगिताओं में सीकर जिले से कुल 28 टीमों के 448 खिलाड़ी एवं वैट लिफ्टिंग छात्र-छात्रा प्रतियोगिताओं से विभिन्न केटेगरी के कुल 210 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मनोज कुमार मीणा, संयोजक हैण्डबाॅल, रामनिवास, संयोजक वैट लिफ्टिंग रहे। हैण्डबाॅल संयोजक श्री मनोज कुमार मीणा ने खिलाड़ियों को खेलों का महत्व एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उभरते कैरियर के बारे में बताया। वैट लिफ्टिंग संयोजक रामनिवास ने कहा कि विद्यार्थियों के बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्तर के लिए खेलों का अत्यन्त महत्व है। खेल एवं शिक्षा दोनों को समान रूप से महत्व देने पर ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी एवं खेल प्रभारी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने अतिथियों का सम्मान किया।
प्रथम दिन खेले गये हैंडबॉल 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता के मैचों में प्रिंस एकेडमी, सीकर ने मैट्रिक्स स्कूल, सीकर को 36-15 से, रा.उ.मा.वि. पणिहारवास, खण्डेला ने बीपीएस कान्वेंट स्कूल, लक्ष्मण को 10-0 से, रा.उ.मा.वि., पलसाना ने रा.उ.मा.वि., पलथाना को 21-11 से, रा.उ.मा.वि., डूकिया, सीकर ने भारतीय स्कूल सी. सै. स्कूल, लक्ष्मणगढ़ को 13-5 से, रा.उ.मा.वि., डूकिया ने भारतीय सी. सै. स्कूल, लक्ष्मणगढ़ को 13-5 से, रा.उ.मा.वि., आंतरी ने रा.उ.मा.वि., बाय को 18-13 से, रा.उ.मा.वि., गोविन्दपुरा ने रा.उ.मा.वि., तुलसीरामपुरा को 11-3 से रा.उ.मा.वि., खाटूश्यामजी ने रा.उ.मा.वि., रूल्याणी को 9-3 एवं रा.उ.मा.वि., बाजियावास ने स्वामी केशवानंद स्कूल, भढाढर को 11-6 से पराजित कर जीत हासिल की।
इसी तरह 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रिंस एकेडमी ने रा.उ.मा.वि., मदनी मण्डा को 15-5 से, रा.उ.मा.वि., बाय ने शेखावाटी सी. सै. स्कूल, ताखरों की ढाणी को 19-13 से, रा.उ.मा.वि., ताम्बी, पलसाना ने रा.उ.मा.वि., जीणमाता को 12-8 से पराजित कर जीत हासिल की है।
Comments are closed.