प्रिंस कॉलेज में एसएससी सीजीएल मेगा टैलेंट अवार्ड सेरेमनी का आयोजन…

प्रिंस कॉलेज, जयपुर-बीकानेर बाईपास: बीएससी विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित, चेयरमैन डॉ. पीयूष सुण्डा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर दिए मार्गदर्शन

जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित प्रिंस कॉलेज में एसएससी सीजीएल मेगा टैलेंट हंट अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। एसएससी सीजीएल की तैयारी करने वाले प्रिंस कॉलेज के बीएससी के विद्यार्थियों ने इस मेगा टैलेंट टेस्ट में भाग लिया। समारोह में टॉप 20 प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम रैंक पर रहे इशांत को 5100 रू. नकद पुरस्कार, मेडल व प्रशस्ति पत्र, द्वितीय रैंक पर रहे परीक्षित को 3100 रू., तृतीय रैंक स्वीटी खेतान को 2100 रू., चतुर्थ रैंक उत्तम सिंह को 1100 रू. एवं 5वीं से 20वीं रैंक तक प्रत्येक प्रतिभागी को 500 रू. नकद पुरस्कार, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि कॉलेज में बीएससी के साथ-साथ एसएससी सीजीएल का हूबहू पैटर्न लागू कर तैयारी करायी जा रही है। उन्होंने यूपीएससी सीएसई 2024 में पूछे गये निबंध भविष्य के साम्राज्य मस्तिष्क के साम्राज्य होंगे पर अपने विचार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों को सकारात्मकता व एकाग्रता बनाये रखते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरित किया।  गौरतलब है कि प्रिंस कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष से ही आईएएस, आरएएस, सीडीएस, एसएससी सीजीएल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेष तैयारी करवायी जा रही है। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जय सिंह, प्रबंधक महेन्द्र सिंह डूडी, कुलदीप सिंह सहित समस्त व्याख्याता व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments are closed.