प्रिंस कॉलेज में किचन मास्टर्स कॉम्पिटिशन का आयोजन…

सीकर स्थित प्रिंस कॉलेज में किचन मास्टर्स काॅम्पिटिशन का किया गया आयोजन

सीकर स्थित प्रिंस कॉलेज में किचन मास्टर्स काॅम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमें 70 छात्राओं ने अलग-अलग ग्रुप में ऑयल फ्री कुकिंग, फायर लेस कुकिंग व सैलेड डेकोरेशन प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम तीन रैंक पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

विजेता का निर्धारण प्रिंस एजुहब प्रबंधन सदस्य शिप्पी सुण्डा द्वारा प्रतिभागियों के बनाये गये फूड का विभिन्न पैरामिटर्स पर बारीकी से निरीक्षण करके किया गया। ऑयल फ्री कुकिंग में एकता एंड ग्रुप प्रथम रैंक, तरुक्षी द्वितीय रैंक व ममता तृतीय रैंक पर रहीं। फायरलेस कुकिंग में ममता व अंजली एंड ग्रुप संयुक्त रूप से प्रथम रैंक, ऋषिका द्वितीय रैंक तथा रिया तृतीय रैंक पर रहीं।

इसी प्रकार सैलेड डेकोरेशन में अनीषा एंड ग्रुप प्रथम रैंक, शिवानी द्वितीय रैंक तथा रिया व पलक संयुक्त रूप से तृतीय रैंक पर रहीं। शिप्पी सुण्डा ने छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में पाककला की महती भूमिका बताई। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जयसिंह सिंह व प्रबंधक डा. महेंद्र सिंह डूडी सहित स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।

Comments are closed.