प्रिंस कॉलेज: मेडिटेशन पर कार्यशाला का आयोजन, विद्यार्थियों को बताये अवसाद से मुक्ति के उपाय

सीकर में प्रिंस कॉलेज में विद्यार्थियों को मेडिटेशन के माध्यम से अवसाद से मुक्ति के उपाय बताये गये.

सीकर में जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित प्रिंस कॉलेज में मेडिटेशन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में विद्यार्थियों को मेडिटेशन के माध्यम से अवसाद से मुक्ति के उपाय बताये गये.

कार्यशाला में मुख्य अतिथि कर्नल एस डी मिठारवाल 3 राज बटालियन एनसीसी सीकर रहे. ट्रेनर कर्नल अमर सिंह, मेघाराम, मीरा दीदी महरिया, करन सिंह एवं तेज सिंह ने विद्यार्थियों को हृदय एवं मन को केन्द्रित करने की विधियाँ व मेडिटेशन की विधियों के बारे में बताया.प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुंडा ने विद्यार्थियों को बताया कि मेडिटेशन के माध्यम से तन व मन दोनों को स्वस्थ व मजबूत बनाया जा सकता है. कार्यशाला में कॉलेज प्रबंध निदेशक रामचरण यादव, अशोक कुमार, प्राचार्य डा. राजू शर्मा, सुभाग जाखड़ एवं समस्त स्टाफ सदस्यों सहित सैंकड़ों विद्यार्थी मेडिटेशन से लाभांवित हुए. 

Comments are closed.