प्रेमालयम वृद्धाश्रम में होली स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन…
लोकगीतों और धमाल की प्रस्तुति पर झूमे वरिष्ठजन, भजन संध्या ने बढ़ाई शोभा
प्रेमालयम (वृद्धाश्रम) राधाकिशनपुरा पर रविवार को केशरदासजी महाराज एवं वरिष्ठजनो की उपस्थिति में होली स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया । लोकेश चंद्र माथुर द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारी एवं लोकगीत व धमाल के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार हरफूल सिंह मीणा (उदयपुरवाटी) द्वारा एक से बढ़कर एक धमाल एवं चंग की थाप पर लोकगीतो की प्रस्तुति देकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठजन हरिराम बुनकर, रामनिवास सैनी, सुमन लाल माथुर, मालीराम पारीक, अश्विनी माथुर, पवन पारीक ने धमाल एवं संगीत में योगदान दिया। वरिष्ठ जन एवं प्रेमालयम के सदस्य ताराचंद जी शर्मा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा , समाजसेवी एवं व्यवसायी बाबुलाल बाबर, अरविन्द जलधारी, आशा पारीक, सरोज बाबर, विनिता माथुर, सुमन माथुर आदि ने भजन प्रस्तुति में योगदान दिया। प्रेमालयम के सहयोगी झुंझुनूं निवासी बंटी शर्मा एवं उनकी पत्नी द्वारा पुत्र रत्न प्राप्ति पर सभी वरिष्ठ जनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। रामचंद्र बगड़िया सागर सैनी सुरज्ञान कुमावत द्वारा स्नेह मिलन एवं अल्पाहार की सराहनीय व्यवस्थाएं की। देर शाम तक चले कार्यक्रम में सभी ने धमाल एवं गीतों का आनंद लिया एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया।
Comments are closed.