फतेहपुरी गेट के जानकी नारायणजी मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव संपन्न…

भजन, मंगलगीत और महाआरती के साथ प्रसाद वितरण, भक्तों की उमड़ी भीड़

फतेहपुरी गेट स्थित जानकी नारायणजी मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महंत लक्ष्मणाचार्य महाराज के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3 बजे मंगलगीत और भजनों से हुई। शाम 5:30 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर मंदिर के महंत मधुसूदन आचार्य, सुधीर मिश्रा, भजन गायक संतोष खंडेलवाल, गोसेवक आनंद सिहोटिया, युवाचार्य नवीन शर्मा और सुनीता शर्मा सहित कई भक्त उपस्थित रहे। भक्तों ने उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया और भक्तिमय माहौल का आनंद लिया।

Comments are closed.