फतेहपुर की बेटी को मिला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान…..

फतेहपुर की बेटी शबनम भारतीय ने शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर फतेहपुर का बढ़ाया मान सम्मान

फतेहपुर की बेटी शबनम भारतीय ने शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर फतेहपुर का मान सम्मान बढ़ाया. शबनम भारती ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, क्षेत्रीय विधायक, स्कूल शिक्षा सचिव, शासन सचिव माध्यमिक एवं प्राथमिक की उपस्थिति में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त होने का सुयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि ये सम्मान उन्हें शिक्षा में आईसीटी के प्रयोग,ऑनलाइन शिक्षा, कार्टून वीडियो,क्विज जैसी तकनीकों के प्रयोग, प्रति वर्ष उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम, तीस लाख तक के भामाशाह कार्यों ,कोवीड के दौरान स्माइल घर घर शिक्षा तथा सामाजिक कार्यों, कर के सीखना एवम दक्षता आधारित शिक्षण विधियों,नई शिक्षा नीति,वृक्षारोपण, हर घर तिरंगा,अमृत महोत्सव,भारत विकास यात्रा,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , जीटीबीटी,स्पर्श जैसे राष्ट्रीय अभियानों में योगदान, नामांकन एवम प्रवेश उत्सव में विशिष्ट योगदान, शैक्षिक खिलौना बैंक,वस्त्र बैंक,एक बेटी गोद अभियान, स्टेशनरी बैंक, पुस्तक चिकित्सालय, जैसे नवाचारों और सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि शबनम भारतीय पिछले दो तीन सालों से एक ऐसे विद्यालय में सिंगल टीचर है जहां 70 बच्चे पढ़ते हैं । पीएम ई विद्या चैनल पर प्रसारित उनके द्वारा बनाए गए शैक्षिक वीडियो से लाखों बच्चे लाभान्वित हो रहें हैं । वे प्रति वर्ष बालिका सम्मान एवम महिला सशक्तिकरण सम्मान जेसे कार्यक्रमों का आयोजन कर अर्द्ध शक्ति का मनोबल बढ़ा रही है। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त फतेहपुर पहुंचने पर उनका सीबीआईओ ऑफिस,परिवार जन,स्काउट गाइड संघ,, महात्मा गांधी स्कूल रोल सहबसर, राज उच्च माध्यमिक विद्यालय ढांढण, समाज सेवी भामाशाह मेहबूब देवड़ा, शिक्षकों एवम बड़ी संख्या में शिक्षकों द्वारा सम्मान कर प्रोत्साहित किया।

Comments are closed.