फतेहपुर: चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में करवाया रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन
Fatehapur News: ग्राम पंचायत गांगियासर में प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023 महंगाई राहत कैम्प आयोजित हो रहा है. चिकित्सा विभाग की टीम ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सशुल्क रिकॉर्ड 45 रजिस्ट्रेशन करवाकर एक मिसाल पेश की.
सीकर. फतेहपुर तहसील की ग्राम पंचायत गांगियासर में प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023 महंगाई राहत कैम्प आयोजित हो रहा है. अभियान में बुधवार को उपखण्ड अधिकारी फतेहपुर दयानन्द रूयल, उपखण्ड अधिकारी रामगढ़-शेखावाटी विकास प्रजापत ने चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट का अवलोकन कर बीसीएमएचओ को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए. चिकित्सा विभाग की टीम ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिलीप कुल्हरी के नेतृत्व में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सशुल्क रिकॉर्ड 45 रजिस्ट्रेशन करवाकर एक मिसाल पेश की.
चिकित्सा विभाग की टीम में डॉ. संदीप सोनी एमओआईसी पीएचसी भ्रगासरा फूलचन्द फार्मासिस्ट, मोहम्मद मुबारिक डीईओ, विमला देवी एलएचवी, सुमित्रा देवी एएनएम, अनुसुईया देवी एएनएम, बबिता एएनएम, सुनिता कुमारी एएनएम, विमला देवी आशा, प्रकाश देवी आशा, बिमला देवी आशा, सुभिता देवी आशा शामिल हैं. उपखण्ड अधिकारी रामगढ़ शेखावाटी व फतेहपुर दयानन्द रूयल ने चिकित्सा विभाग की टीम को इस उल्लेखनीय कार्य के लिए बधाई दी और अन्य पंचायतों में भी और अधिक लोगों को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया.
Comments are closed.