फेसबुक मैसेंजर पर ठगी, युवक से 2.80 लाख की धोखाधड़ी…

दुबई जेल में बंद होने का झांसा देकर पैसे ऐंठे, आरोपी अब भी कर रहा मांग

सीकर के धोद थाना क्षेत्र में फेसबुक मैसेंजर के जरिए ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवक को परिचित बनकर कॉल किया और खुद को दुबई की जेल में बंद बताया। पासपोर्ट और वीजा की समस्या बताकर 2.80 लाख रुपए फोन-पे से मंगवा लिए। जब परिजनों को इसका पता चला तो ठगी का एहसास हुआ। आरोपी अब भी युवक से और पैसे मांग रहा है। पीड़ित के पिता ने मामला दर्ज कराया, पुलिस जांच में जुटी है।

Comments are closed.