फ्लोरेटो में नॉर्थ वेस्ट जोन टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन…
अंडर-17 व 19 में राजस्थान विजेता व अंडर-14 में उपविजेता रहा।
सीकर – पालवास रोड, सीकर स्थित फ्लोरेटो वर्ल्ड क्लास स्कूल में आईसीएसई नॉर्थ वेस्ट जोन टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुंडा, फ्लोरेटो प्रबंध निदेशिका डा. मिनाली सुंडा, प्रिंस एकेडमी प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी, फ्लोरेटो प्रिंसिपल रिंकू शर्मा एवं टीम मैनेजर्स द्वारा रिबन कटिंग कर किया गया। टूर्नामेंट में राजस्थान व गुजरात की टीमों ने भाग लिया। अंडर-17 गर्ल्स में राजस्थान जोन विजेता व स्वराष्ट्र जोन उपविजेता रहा। अंडर-17 बॉयज में राजस्थान जोन विजेता व सूरत जोन उपविजेता रहा। अंडर-19 गर्ल्स में राजस्थान जोन विजेता व सूरत जोन उपविजेता रहा। अंडर-19 बॉयज में अहमदाबाद जोन विजेता व सूरत जोन उपविजेता रहा। इसी प्रकार अंडर-14 गर्ल्स में सूरत जोन विजेता व राजस्थान जोन उपविजेता रहा। अंडर-14 बॉयज में स्वराष्ट्र जोन विजेता तथा राजस्थान जोन उपविजेता रहा। राजस्थान जोन की विजय में मुख्य भूमिका निभाने वाले फ्लोरेटो के 8 विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले फ्लोरेटो के खिलाड़ियों में अक्षरा सिंह, तनवी चैधरी, आरव, सनी यादव, वेदांत, प्रिया एचरा, सिद्धी मेहता व अगत सिंह राठौड़ शामिल हैं।
Comments are closed.