फ्लोरेटो में वार्षिकोत्सव नवरस-2024 में 753 विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुतियां…
क्षेत्र का पहला कैम्ब्रिज इंटरनेशनल बोर्ड स्कूल बनेगा फ्लोरेटो...
जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित फ्लोरेटो वर्ल्ड क्लास आईसीएसई स्कूल में एनुअल फेस्टिवल नवरस-2024 का शानदार आयोजन हुआ। मोंटेसरी से ग्रेड-10 के 753 विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों के माध्यम से अभिभावकों एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतनलाल मूण्ड, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शालिनी गोयल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास एचरा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रुति, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, ब्रिगेडियर बीबी जानू, ब्रिगेडियर जय सिंह एवं ब्रिगेडियर आर के बलोदा रहे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, फैशन शो, राम दुर्गा एक्ट, सैम बहादुर एक्ट, कॉमेडी, कृष्ण महिमा, पद्मावती एक्ट, 90’s सोंग, अर्द्धनारीश्वर एक्ट, राजस्थानी फोक डांस, विरांगना एक्ट, चंग धमाल, अशोका एक्ट, शिवाजी, करण, गजल आदि अनेक प्रस्तुतियां दी गई। समारोह में प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि फ्लोरेटो की प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी कक्षाओं में सत्र 2025 से कैम्ब्रिज इंटरनेशनल पाठ्यक्रम शुरू होगा।
इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में प्रवेश हेतु विशेष पहचान रखने वाले कैम्ब्रिज इंटरनेशनल बोर्ड से विद्यार्थियों में पर्सनैलिटी डवलपमेंट लाइक क्वालिटीज विकसित होने के साथ ही सब्जेक्ट्स की डीप लर्निंग, प्रेक्टिकल लर्निंग एवं थिंकिंग स्किल्स विकसित होंगी। इस अवसर पर फ्लोरेटो प्रबंध निदेशिका डा. मिनाली सुण्डा ने संस्था का विजन, मिशन एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन एवं प्रिंसिपल रिंकू शर्मा ने अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया।
Comments are closed.