बंजारा बस्ती से परेशान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोग, कार्रवाई की मांग…
ट्रैक्टर, जेसीबी और गंदगी के कारण बढ़ रही समस्याएं, स्थानीय प्रशासन से मदद की अपील
सीकर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बंजारा और गवारिया बस्ती से जुड़े लोग कई समस्याओं का कारण बन रहे हैं। कॉलोनी के निवासी राजेंद्रसिंह कर्णावत ने बताया कि बस्ती से जुड़े लोग गंदगी फैला रहे हैं, और उन्हें टोकने पर वे मारपीट पर उतर आते हैं। मोतीराम सोनी और श्रीकांत पटेल ने बताया कि बस्तियों से जुड़े लोग सड़कों पर ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी खड़ी कर देते हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है और ध्वनि प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है।
स्थानीय प्रशासन ने कहा कि इस मामले में पहले भी कार्रवाई की गई थी, लेकिन लोगों ने फिर से पुराने तरीके अपनाए हैं। ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुरेंद्रसिंह ने कहा कि जल्द ही पुनः कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके अलावा, कच्ची बस्तियों से गंदगी फैलने के कारण बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है, जिससे कॉलोनीवासी और परेशान हो रहे हैं।
Comments are closed.