बजट पर सुझाव देने के लिए शेखावाटी के किसान सीएम से करेंगे मुलाकात…
प्रगतिशील किसान किशोर सिंह और कान सिंह निर्वाण मुख्यमंत्री से करेंगे चर्चा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगामी वित्तीय वर्ष के बजट के लिए विभिन्न वर्गों से सुझाव मांगे हैं। इसके लिए शेखावाटी क्षेत्र से सीकर के प्रगतिशील किसान कान सिंह निर्वाण और झुंझुनूं के किसान किशोर सिंह को आमंत्रित किया गया है। ये दोनों किसान 22 जनवरी को मुख्यमंत्री कार्यालय स्थित कन्वेंशन हॉल में आयोजित बैठक में अपने सुझाव देंगे।
कान सिंह (54) राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई पुरस्कार जीत चुके हैं और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की कृषि सलाहकार समितियों में शामिल हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की आय बढ़ाने के सुझाव दिए थे और पहले भी राजस्थान के कृषि बजट में अपने विचार साझा कर चुके हैं।
राज्य सरकार ने आगामी पांच वर्षों में 4 लाख सरकारी पदों पर नियुक्तियों का लक्ष्य रखा है, जिनमें से 69,000 पदों पर नियुक्तियां हो चुकी हैं। 81 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रियाएं जारी हैं।
Comments are closed.