बाबा त्रिवेणी दास गौशाला बेरी में गोसवामणी का आयोजन किया गया
बेरी में स्व. श्री जेठू सिंह शेखावत की तीसरी पुण्यतिथि पर उनके परिवार जनों कीतरफ से गौ सवामणी का किया गया आयोजन
बेरी में स्व. श्री जेठू सिंह शेखावत की तीसरी पुण्यतिथि पर उनके परिवार जनों कीतरफ से गौ सवामणी का आयोजन किया गया। परिवार जनों और गांव के प्रबुद्ध लोगों ने गौशाला में उपस्थित रहकर गायों को दलिया व श्रद्धा पूर्वक खिलाया तथा सभी उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्व. जेठू सिंह के सुपुत्र श्री अमर सिंह ने गौशाला को चार बोरी पशु आहार तथा 5100/ बतौर सहयोग के भी प्रदान किये। शेखावत परिवार द्वारा गौशाला के कार्मिकों को भी उपहार प्रदान कर मनोबल बढ़ाया। इस सुन्दर आयोजन के लिए गौशाला प्रबंधन की तरफ से व्यवस्थापक बनवारी लाल जांगिड़ ने आए हुए गोभक्तों का बहुत बहुत आभार और धन्यवाद।।
Comments are closed.