बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला: चौथे दिन भी लगी श्याम भक्तों की लम्बी कतारें, कल से लगातार बढ़ेगी श्याम भक्तों की भीड़

सीकर में चल रहा बाबा खाटूश्याम का लक्खी मेला पूरे परवान पर है. खाटू श्याम बाबा का वार्षिक लक्की मेले का आज मेले का आज चौथा दिन है. आपको बता दें कि इस मेले में 40 लाख श्याम भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम बाबा का वार्षिक लक्की मेले का आज चौथा दिन है. वही आज शनिवार और कल रविवार को वीकेंड होने के चलते देशभर से श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को भी यहां करीब 70 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. आज यह आंकड़ा करीब एक लाख के आसपास पहुंचने की संभावना है. इस बार खाटू कस्बे और बाबा श्याम के दर्शन व्यवस्था में हुए बदलावों के बाद श्रद्धालुओं को दर्शनों में महज 30 से 40 मिनट का समय लग रहा है. शाम के समय खाटू कस्बे के तोरण द्वार पर बाबा श्याम के भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है. कोई भक्त बाबा श्याम की धुन पर थिरकते हुए तो कोई तोरण द्वार पर फोटो खिंचवा रहा है. 

गौरतलब है कि बाबा श्याम का लक्खी मेला 22 फरवरी से शुरू हुआ था. जो अब 4 मार्च तक चलेगा. मेले के दौरान 28 फरवरी से 4 मार्च तक खाटू मेले में लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. एकादशी के दिन यहां सबसे ज्यादा भक्त दर्शन करेंगे. वहीं इस बार खाटू में सुरक्षा व्यवस्था में करीब चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

इसके अलावा राजस्थान पुलिस की घुड़सवारी टीम भी मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए हैं. करीब 15 पुलिसकर्मी घोड़ों पर तैनात होकर खाटू में व्यवस्था बनाए हुए हैं. गौरतलब है कि हर बार बाबा श्याम के लक्खी मेले के दौरान भक्त डीजे लेकर खाटू पहुंचते थे. लेकिन इस बार डी जे पर रोक लगा दी गई है ऐसे में भक्त चंग, ढोलक, मंजीरे लेकर बाबा श्याम के भजन गाते हुए खाटू पहुंच रहे हैं. 

Comments are closed.