बीडीके अस्पताल में पालना गृह में मिला नवजात बच्चा, इलाज शुरू…
अस्पताल में नवजात को छोड़े जाने के बाद उसे एनआईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया, सांस लेने में हो रही है दिक्कत
झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में शुक्रवार सुबह एक नवजात बच्चा पालना गृह में पाया गया। बच्चा सफेद तौलिए में लिपटा हुआ था और सांस लेने में दिक्कत का सामना कर रहा था। अस्पताल के स्टाफ ने जैसे ही अलार्म सुना, तुरंत बच्चे को एनआईसीयू वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया।
एनआईसीयू इंचार्ज डॉ. बी.डी. बाजिया ने बताया कि बच्चा प्रीमैच्योर था, उसका वजन 2.2 किलोग्राम था और उसके हाथ-पैर नीले पड़ चुके थे। पेट पर कोड क्लैंप लगा होने से यह स्पष्ट हुआ कि बच्चे का जन्म किसी चिकित्सा संस्थान में हुआ था। पुलिस और बाल कल्याण समिति को मामले की सूचना दे दी गई है।
Comments are closed.