बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, विभागीय अधिकारी आवंटित लक्ष्यों में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करें- बीसूका उपाध्यक्ष गठाला
सीकर में बीसूका उपाध्यक्ष सुनिता गठाला ने बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम में माह अक्टूबर, 2022 तक अर्जित की गई प्रगति की समीक्षा की गई. पंचायती राज विभाग एवं आयोजना विभाग को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिये ताकि संशोधित लक्ष्यों को अर्जित किया जा सके.
बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम की जिला उपाध्यक्ष सुनिता गठाला की अध्यक्षता में सोमवार को बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय, विद्युत, वन, जिला परिषद, समाजकल्याण, चिकित्सा विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया.
बैठक में बीसूका उपाध्यक्ष सुनिता गठाला ने बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम में माह अक्टूबर, 2022 तक अर्जित की गई प्रगति की समीक्षा की गई. माह अक्टूबर, 2022 में कुल 12 चयनित बिन्दुओं में से 06 बिन्दुओं में ‘‘ए‘‘, 05 बिन्दुओं में ‘‘बी‘‘ एवं 01 बिन्दुओं में ‘‘सी‘‘ श्रेणी रही. बीसूका उपाध्यक्ष सुनिता गठाला ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत नवगठित स्वयं सहायता समूह, संवर्द्धन राशि स्वयं सहायता समूह अन्तर्गत सामुदायिक निवेश कोष अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यानुरूप प्रगति अर्जित करने एवं राशि आवंटन के संबंध में उनकी ओर से अर्द्वशासकीय पत्र लिखवाने के निर्देश दिये. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत जिले को आवंटित 700 लक्ष्यों को संशोधित करवाने के लिए उनकी ओर से पंचायती राज विभाग एवं आयोजना विभाग को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिये ताकि संशोधित लक्ष्यों को अर्जित किया जा सके. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित घरों में जल जीवन मिशन के संबंध में 1 लाख का लक्ष्य के विरूद्व 12,500 कनेक्शन ही किये जाने पर अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि मासिक लक्ष्यानुरूप प्रगति अर्जित करना सुनिश्चित करावें. उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा संस्थागत प्रसव की सूचना निजी अस्पतालों से भी प्राप्त की जावें.
उपाध्यक्ष गठाला ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पंजीयन बढाने के लिए कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को सडकों के स्वीकृति कार्यो को पूर्ण कराने के निर्देश अधीशाषी अभियंता को दिये गये.
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष की आधी अवधि खत्म हो चुकी है, सभी विभाग शेष अवधि की कार्य योजना बनाकर निर्धारित अवधि में शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करना सुनिश्चित करावें. बैठक में अधीशाषी अभियंता विनोद दाधीच, मुख्य आयोजना अधिकारी अरविन्द सिंह सामौर, अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी चुन्नी लाल, उपवन संरक्षक विरेन्द्र सिंह कृष्णिया, आर.सी.एच.ओ राजीव ढाका, जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
Comments are closed.