बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.37 लाख रुपए की ठगी, जॉइनिंग लेटर नहीं आया तो परिवार को हुआ शक

ठगी बैंक में काम करने वाले एक युवक के साथ ही हुई. आईसीआईसीआई बैंक में एचआर बताकर कहा नौकरी के लिए एक लाख रुपए सिक्योरिटी के जमा करवाने होंगे.

उद्योग नगर थाना इलाके में बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.37 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. यह ठगी बैंक में काम करने वाले एक युवक के साथ ही हुई. जिसने अब उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. 

उद्योग नगर थाने में विकास कुमार ने रिपोर्ट देकर बताया है कि वह शहर में अपनी मौसी के पास रहता है. जो यहीं एक प्राइवेट बैंक में जॉब करता है. 8 नवंबर को बैंक की ब्रांच में एक युवक आया और उसके नंबर लेकर चला गया. शाम को उसी युवक ने विकास कुमार को फोन किया. और विकास कुमार की मौसी के घर पर चला गया. जहां उसने विकास और उसकी मौसी के परिवार को कहा कि विकास के काम करने का तरीका बहुत अच्छा है.

चूरू, सीकर, झुंझुनू की सबसे सटीक एवं तेज खबरें देखने के लिए जुडे शेखावाटी अब तक न्यूज से 

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

युवक ने कहा कि वह विकास की आईसीआईसीआई बैंक में 24 हजार रुपए में नौकरी लगवा देगा, साथ ही रहना- खाना भी फ्री होगा. विकास की मौसी के घर पर आए युवक ने वीडियो कॉल पर विकास की बात फरीद खान नाम के युवक से करवाई. फरीद ने खुद को आईसीआईसीआई बैंक में एचआर बताया और कहा कि विकास को नौकरी के लिए एक लाख रुपए सिक्योरिटी के जमा करवाने होंगे. ऐसे में विकास की मौसी ने घर आए युवक को एक लाख रुपए दे दिए.

इसके बाद दूसरे दिन फरीद ने फोन कर अलग-अलग खर्चों के नाम पर करीब 37 हजार रुपए ट्रांसफर करवा और जॉइनिंग लेटर भेजने की बात कही. लेकिन जॉइनिंग लेटर नहीं आया तो परिवार को शक हो गया. ऐसे में जब उन्होंने फरीद खान को फोन किया तो फरीद खान ने उन्हें कहा कि रुपए होने पर ही वापस दूंगा, जो करना है कर लो. फिलहाल उद्योग नगर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 

Comments are closed.