बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पैर में गोली लगने से घायल, ऑपरेशन के बाद खतरे से बाहर
गोविंदा को गलती से चली पिस्टल की गोली लगी, अस्पताल से जारी ऑडियो मैसेज में फैंस और डॉक्टरों को दिया धन्यवाद
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। उन्हें खुद की पिस्टल से चली गोली लगी। घटना मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे की है। ऑपरेशन कर उनके पैर से गोली निकाल ली गई है। एक्टर फिलहाल खतरे से बाहर हैं। – गोविंदा ने अस्पताल से ऑडियो मैसेज जारी कर कहा – मैं आप सबके आशीर्वाद से ठीक हूं। गलती से गोली चल गई थी, जिसे ऑपरेशन करके निकाल लिया गया है। डॉक्टरों और आप सभी को प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं।
Comments are closed.