भाजपा के बूथ अभियान प्रभारियों की बैठक, जिलाध्यक्ष ने ली कार्यों की जानकारी
सीकर में गुरूवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ने विधानसभा बूथ अभियान प्रभारियों की बैठक ली. जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने अभियान के प्रभारियों से कहा प्रदेश नेतृत्व के अनुसार बूथों को मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है.
भाजपा के बूथ अभियान प्रभारियों की बैठक जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित हुई. पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष ने बूथ प्रभारियों से अब तक किये गये कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की.
जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने अभियान के प्रभारियों से कहा कि पार्टी के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व की मंशा के अनुसार कार्य करते हुए अपनी-अपनी विधानसभाओं में जिन बूथ पर प्रभारियों की नियुक्तियां नहीं हुई है उन बूथों पर प्रभारियों की नियुक्ति करवायें.
कहा कि प्रदेश नेतृत्व के अनुसार बूथों को मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है. इसे अभियान के रूप में चलाकर पूर्ण करना चाहिए और शेष रही बूथों को मजबूत करना होगा. प्रभारियों ने भी जिलाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि कार्य को अभियान के रूप में चला रखा है और शेष रही बूथों पर भी जल्द ही प्रभारियों को नियुक्त किया जायेगा.
बैठक में अभियान के जिला प्रभारी महेंद्र जोशी, सह प्रभारी राजेश रोलन, जिला महामंत्री रमेश जलधारी, कार्यालय प्रभारी जयपाल गढ़वाल, प्रभारियों में सीकर के जगदीश कुमावत, धोद के रणवीर टाटणवां, दांतारामगढ़ के राजेश भारीजा, श्रीमाधोपुर के कैलाश यादव, खंडेला के शिवपाल धायल, नीमकाथाना के सुमित गुर्जर, फतेहपुर के प्रभारी रामनिवास सैनी मौजूद रहे.
Comments are closed.