भाजपा नेताओं ने दी राजस्थान दिवस, मन की बात और रामनवमी समारोह की जानकारी
सीकर में 30 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात' का प्रसारण, होली स्नेह मिलन और वाहन रैली आयोजित होगी
राजस्थान दिवस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’, नवसंवत्सर, होली स्नेह मिलन और रामनवमी समारोह को लेकर भाजपा नेताओं ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिसका शुभारंभ 25 मार्च को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया था। सीकर में 29 मार्च को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय समारोह आयोजित होगा, जिसमें प्रभारी मंत्री संजय शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
30 मार्च को सुबह 11 बजे रामलीला मैदान स्थित राजलक्ष्मी विवाह स्थल पर भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ सुनेंगे। इसके बाद 11:30 बजे होली स्नेह मिलन समारोह होगा, जिसमें रामगढ़ शेखावाटी की प्रसिद्ध ढप मंडली प्रस्तुति देगी। दोपहर 2 बजे विक्रम संवत् 2082 के स्वागत में वाहन रैली निकाली जाएगी।
पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित में काम कर रही है और उनकी फसलों के उचित मूल्य व सब्सिडी की व्यवस्था की है। उन्होंने कांग्रेस पर किसानों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
इस दौरान पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, राजेश रोलन और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
Comments are closed.