भाजपा ने नगर परिषद पर किया विरोध प्रदर्शन, जन समस्याओं के समाधान की रखी मांग
कांग्रेस सरकार के खिलाफ मिली समस्याओं जिसमें जनता से जुड़ी नगर परिषद से संबंधित समस्याएं जिसमें बिजली, पानी, शौचालय, खाद्य सुरक्षा में चयन, वार्डो में गंदगी को लेकर एवं पट्टे वितरण आदि के बारे में अवगत कराया.
सीकर में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के दौरान विभिन्न वार्डो में मिली समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत कराया. कांग्रेस सरकार के खिलाफ मिली समस्याओं जिसमें जनता से जुड़ी नगर परिषद से संबंधित समस्याएं जिसमें बिजली, पानी, शौचालय, खाद्य सुरक्षा में चयन, वार्डो में गंदगी को लेकर एवं पट्टे वितरण आदि के बारे में अवगत कराया.
इन सभी समस्याओं को लेकर नट बस्ती, गवारिया बस्ती, अंबेडकर नगर, कालबेलिया बस्ती के गरीब लोग जिला महामंत्री रमेश जलधारी के नेतृत्व में नगर परिषद पर धावा बोला और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं निकला तो हम सब आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.
मंडल अध्यक्ष गौरव दीक्षित, पार्षद राहुल बिल्खिवाल, राजकुमार स्वामी, रवि सैनी सहित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पट्टे पर दलाली प्रथा खत्म हो और सभी को निशुल्क पट्टा वितरण किया जाए. सफाई व्यवस्था का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए. इसके साथ सहर में जो अतिक्रमण किया हुआ है उस पर कार्यवाही हो. खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों को इस योजना में जोड़ा जाए. इस अवसर पर पार्षद मुकेश नायक, विनय शर्मा, संजय सैनी, अनुराग बगडिय़ा, जितेंद्र जांगिड़, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमावत सहित समस्याओं से परेशान वार्डवासी मौजूद रहे.
Comments are closed.