भारतवर्ष में नाम कमाने वाले अभिषेक सिहाग का युट्यूबर अरविंद अरोड़ा के साथ पॉडकास्ट
दुनिया मे सबसे लंबे समय तक प्लैंक होल्ड करने का रिकॉर्ड बनाने वाले सीकर के अभिषेक सिहाग को सेलिब्रिटी युट्यूबर अरविंद अरोड़ा ने बैंगलोर आमंत्रित किया. पॉडकास्ट शो में अभिषेक सहिग ने अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया और अपने अनुभवों को साझा किया.
शेखावाटी का ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारतवर्ष का नाम रोशन करने वाले अभिषेक सिहाग को सेलिब्रिटी युटयुबर अरविंद अरोड़ा ने बैंगलोर आमंत्रित किया. अभिषेक सिहाग सीकर ने दुनिया मे सबसे लंबे समय तक प्लैंक होल्ड करने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने आठ घंटे तक प्लैंक होल्ड में रह कर रिकॉर्ड बनाया. उनकी इस उपलब्धि ने दुनिया भर में लोगों के ध्यान को आकर्षित किया है.
अभिषेक सिहाग का अरविंद अरोड़ा के साथ पॉडकास्ट आ रहा हैं, अरविंद अरोङा के यूट्यूब चैनल पर 1.5 करोड़ से ज्यादा subscriber है अरविंद भी राजस्थान के रहने वाले है, जिसमें वे अभिषेक सिहाग के साथ बातचीत कर रहें हैं. इस पॉडकास्ट शो में अभिषेक सिहाग ने अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया और अपने अनुभवों को साझा किया अभिषेक पिछले 4 साल मे 6000 से भी ज्यादा असंभव कामों को अंजाम दे चुके इस बारे मे भी बताया.
अभिषेक एक माइंडसेट कोच है जो पूरे भारत में युवा पीढी को माइंडसेट की ट्रेनिंग देते हैं. जो अपने जैसे ही दूसरे युवाओं को तैयार कर रहे है अभी तक 800 स्टूडेंट्स को ट्रेन कर चुके है उनका मानना हैं कि कुछ भी असंभव काम करने के लिए शारारिक क्षमता से ज़्यादा मानसिक़ रूप से तैयार होना ज़्यादा ज़रूरी होता हैं.
Comments are closed.