भारतीय किसान संघ की मासिक मीटिंग संपन्न…

किसानों की समस्याओं पर चर्चा, योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर

जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष बृजमोहन की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि सरकार और संगठन के प्रयासों से अंतिम किसान को शोषण मुक्त कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर स्वावलंबी बनाया जाएगा।

संगठन की प्राथमिकता साबरमती लिंक नहर का पानी सिंचाई के लिए लाने पर केंद्रित रही। इस विषय पर सरकार पर लगातार दबाव बनाए रखने की रणनीति तय की गई। बैठक में प्रत्येक माह की 20 तारीख को जिला मुख्यालय और 15 तारीख को तहसील मुख्यालयों पर नियमित बैठकें करने का निर्णय लिया गया। प्रांतीय महामंत्री सांवरमल, तहसील अध्यक्ष रामचंद्र रणवां, पूरन सिंह चौहान और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.