भैरव अष्टमी: मंदिर व प्रतिमा का किया गया विशेष श्रृंगार, धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
रींगस के भैरव बाबा मंदिर में भैरव अष्टमी पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. महाआरती के साथ 51 किलो का केक काटकर आतिशबाजी कर के भैंरू बाबा का जन्मदिन मनाया.
भैरव बाबा मंदिर (रींगस) में बुधवार रात को भैरव अष्टमी पर मंदिर व प्रतिमा का विशेष श्रृंगार करके धार्मिक कार्यक्रमों के साथ भैंरू बाबा का जन्मोत्सव मनाया. 51 किलो का केक काटकर बाबा का जन्मोत्सव मनाया, 2100 दीपक जलाकर दीपदान किया गया.
इस दौरान कमेटी अध्यक्ष समाजसेवी हरिराम गुर्जर ने बताया कि भैरव अष्टमी पर रात भर मंदिर परिसर में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इससे पहले मंदिर का गुब्बारों तथा प्रतिमा का फूलों से श्रृंगार किया गया. इसके बाद भैंरू बाबा मंदिर व परिसर में स्थित सभी प्रतिमाओं का मन्त्रोच्चार के साथ अभिषेक करके भैरव पाठ, हवन, कीर्तन, जागरण सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.
युवा विकास मंच के तत्वाधान में शाम को 2100 दीपक प्रज्ज्वलित करके दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके बाद महाआरती के साथ 51 किलो का केक काटकर आतिशबाजी कर के भैंरू बाबा का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर युवा विकास मंच अध्यक्ष घासीराम कुमावत, मुकेश जांगिड़, मनोज कुमार जांगिड़, राजू बधालका, आर्यन पारीक, महावीर प्रसाद जोशी, गोपाल साबू, जितेंद्र तिवारी सहित मंदिर कमेटी पदाधिकारी, सदस्य व क्षेत्र के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.
Comments are closed.