मंडावा में चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1500 से ज्यादा चरखियां जब्त….
हवेली से लाखों के चाइनीज मांझे जब्त, पुलिस-प्रशासन ने मौके पर की नष्ट
मंडावा कस्बे में पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई कर वार्ड 21 की एक हवेली से 1500 से अधिक चाइनीज मांझे की चरखियां जब्त कीं। करीब 8-9 क्विंटल वजन की ये चरखियां 23 कार्टनों में भरी हुई थीं। जब्त मांझे को नगरपालिका के सहयोग से नष्ट कर दिया गया।
ईओ प्रमोद जांगिड़ ने बताया कि गोपनीय सूचना पर टीम ने छापा मारा। मांझा बेचने वाले व्यापारी इसे हवेली से संचालित कर रहे थे। रिपोर्ट एसडीएम को सौंपने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। चाइनीज मांझे की बिक्री पर जिला कलक्टर के आदेशानुसार सख्ती से रोक लगाई जा रही है।
Comments are closed.