महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर स्काउट्स का विशेष आयोजन….
राजस्थान स्काउट गाइड्स का राष्ट्रीय मुख्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा और प्रतियोगिताओं में सक्रिय सहभागिता
नई दिल्ली में भारत स्काउट गाइड नेशनल हेडक्वार्टर में महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया गया। राजस्थान स्काउट गाइड की ओर से राजकीय डॉ. बीआर अंबेडकर बालक छात्रावास, सीकर सेकंड के मास्टर ओमप्रकाश रेगर ने इस आयोजन में भाग लिया। इस अवसर पर राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, जिसमें सभी धर्मों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। इसके साथ ही, स्काउट गाइड मुख्यालय ने एक भव्य रैली का भी आयोजन किया। इस कार्यक्रम में राजस्थान से स्काउट अनिल ने महात्मा गांधी की वेशभूषा धारण कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। स्काउट हेमंत अलवरिया ने महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित चरित्र चित्रण और गांधी दर्शन पर चर्चा प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके अलावा, स्काउट सिद्धार्थ मीणा और गौरव मीणा ने महात्मा गांधी के चित्रांकन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही, महात्मा गांधी का प्रिय भजन ‘वैष्णव जन’ स्काउट हेमंत अलवरिया, गोलू मीणा, गौरव मीणा, आदित्य वैष्णव, अनिल और सिद्धार्थ मीणा ने मिलकर प्रस्तुत किया
Comments are closed.