महाराजा अग्रसेन ग्लोबल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित हुए कमल पोद्दार…

अग्रवाल समाज के योगदान पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की सराहना

झुंझुनूं के बिसाऊ निवासी और मुंबई प्रवासी कमल पोद्दार को समाज सेवा और योगदान के लिए महाराजा अग्रसेन ग्लोबल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान 5 जनवरी को दिल्ली के डॉ. भीमराव अंबेडकर ऑडिटोरियम में भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा आयोजित अग्र अलंकरण समारोह में दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अग्रवाल समाज के सामाजिक और आर्थिक योगदान की प्रशंसा की और युवा पीढ़ी को महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

इस समारोह में लक्ष्मणगढ़ के अनिल काशी मुरारका को भी इसी अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ज्ञानानंद महाराज, सांसद दामोदर अग्रवाल, और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ओम बिरला ने कहा कि अग्रवाल समाज ने हमेशा देश के विकास और जरूरतमंदों की सहायता में अग्रणी भूमिका निभाई है।

Comments are closed.