महालक्ष्मी पूजा में हो रही है श्रदालुओं की भारी भीड़…

श्री कल्याण धाम में महंत विष्णु प्रसाद शर्मा के सानिध्य में चल रही 16 दिवसीय महालक्ष्मी पूजन

श्री कल्याण धाम में महंत विष्णु प्रसाद शर्मा के सानिध्य में चल रही 16 दिवसीय महालक्ष्मी पूजन में बुधवार को हुई भक्तों की भारी भीड़ सभी भक्तों ने उतारी महालक्ष्मी की आरती मंदिर व्यवस्थापक रविप्रसाद शर्मा ने बताया की दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को 108 यजमानों द्वारा महालक्ष्मी की विशेष पूजा की जायेगी दिनांक 25 अक्टुबर 2024 को 108 कन्याओं का पूजन किया जाएगा साथ ही 26 अक्टुबर 2024 को किया जाएगा मातृ पूजन

Comments are closed.