महावीर इंटरनेशनल वीरा बहनों ने भीषण ठंड में बच्चों को बांटे स्वेटर…
भीषण ठंड में बच्चों के लिए स्वेटर वितरण का महादान
सीकर महावीर इंटरनेशनल वीरा बहनों ने भीषण ठंड में बच्चों के लिए भीषण ठंड को ध्यान में रखते हुए स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र की अध्यक्ष सनु मोदी ने बताया ने बताया इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड से जूझ रहे जरूरतमंद बच्चों को राहत पहुंचाना है।
यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है, जिसे हम पूरे समर्पण भाव के साथ निभा रहे हैं।कोषाध्यक्ष शिवानी तिवाड़ी ने कहा सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना एक सराहनीय कार्य है, और हमारी वीरा बहनें हमेशा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाती रहेगी।इस अवसर पर अध्यक्ष सनू मोदी, सचिव किरण खेतान, कोषाध्यक्ष शिवानी तिवाड़ी, मंजू लोहिया, तुलसी अग्रवाल, पूनम बजाज, मनीषा झाझुका, सुरेश अग्रवाल, नीतू पारीक, अरुण जांगिड़ और अन्य महिला सदस्य उपस्थित रही। स्वेटर पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने के इस कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद किया। आमजन ने वीरा बहनों के इस कार्य की सराहना की। महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र सीकर ने इस आयोजन के माध्यम से समाजसेवा का एक और प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। वीरा बहनों द्वारा भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया गया।
Comments are closed.