मानवता अस्पताल ने कासली में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर…

200 मरीजों को मिला मुफ्त परामर्श, जांच और दवाइयां

मानवता अस्पताल द्वारा कासली पंचायत भवन में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले शिविर में करीब 200 मरीजों ने विभिन्न बीमारियों के लिए परामर्श लिया। अस्पताल के विशेषज्ञों, जिनमें डॉ. शुभम मित्तल (फिजिशियन), डॉ. ऋतुराज (लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ. राखी अठवानी (महिला रोग विशेषज्ञ), और डॉ. खुशबू शर्मा (फिजियोथेरेपिस्ट) शामिल थे, ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

अस्पताल के निदेशक बलबीर झाझड़िया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन भविष्य में भी जारी रहेगा। शिविर में मरीजों को मुफ्त दवाइयों के साथ जरूरी जांच सेवाएं भी प्रदान की गईं।

Comments are closed.