माहेश्वरी भवन में निशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र परामर्श शिविर आयोजित…

165 रोगियों को निशुल्क परामर्श और दवाइयां वितरित की गईं

माहेश्वरी युवा मंच ने रविवार को माहेश्वरी भवन में निशुल्क चिकित्सा और नेत्र परामर्श शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महेश के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें समाज अध्यक्ष पन्नालाल सारड़ा और अन्य प्रबुद्धजन शामिल हुए। डॉ. मुकेश रणवा और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विभि सिंह ने शिविर में सेवाएं प्रदान कीं।

कार्यक्रम संयोजक महेश काबरा ने बताया कि शिविर में 165 मरीजों की आंखों, बीपी, शुगर, हड्डी और सामान्य बीमारियों की जांच की गई और निशुल्क दवा वितरित की गई। इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख सदस्य और आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Comments are closed.