मीटर रीडिंग लेने गए विद्युत कर्मी से मारपीट कर सरकारी रिकॉर्ड फाड़ा…..
विरोध में उतरे विद्युत कर्मचारी, कार्यवाही की कर रहे मांग
रींगस कस्बे में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत विद्युत कर्मचारी से एक युवक द्वारा मीटर रीडिंग लेने के दौरान मारपीट कर सरकारी रिकॉर्ड फाड़ने पर विद्युत विभाग के कर्मचारी विरोध में उतरे और रींगस पुलिस थाने पहुंच कर कार्यवाही की मांग की। पीड़ित लाइनमैन महिपाल जाट ने बताया कि वह मासिक रीडिंग शेड्यूल के अनुसार गढ़ के पीछे स्थित बलाईयों के मोहल्ले में गया हुआ था इसी दौरान राकेश पुत्र रतन लाल राणा ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए, इसी के साथ रीडिंग लेने के सरकारी दस्तावेज भी छीन कर फाड़ दिए। युवक के घर का कुछ दिनों पहले बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया था जिस कारण वह पहले से ही आक्रोशित था। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप सिंह झाला ने बताया कि निगम के कर्मचारी के साथ मीटर रीडिंग लेने के दौरान युवक ने मारपीट की और सरकारी रिकॉर्ड छीन कर फाड़ दिया जिसके विरोध में पुलिस थाने पहुंचकर विरोध जताया जा रहा है हमारी मांग है कि युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई की जाए अन्यथा प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं निगम के कनिष्ठ अभियंता सोमेंद्र चौधरी द्वारा पुलिस थाने में युवक के खिलाफ राजकार्य के दौरान कर्मचारी से मारपीट करने और सरकारी दस्तावेज फाड़ने की रिपोर्ट दी गई। पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन के दौरान सहायक अभियंता राकेश महला सहित अधीनस्थ कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments are closed.