मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना की शुरुआत

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का गुरूवार को जिला स्तरीय समारोह सीकर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बजाज रोड़ में आयोजित किया गया.

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना जिला स्तरीय समारोह सीकर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बजाज रोड़ में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऑनलाइन माध्यम से जुड़े और इस योजना का शुभारंभ किया. अलग-अलग सरकारी स्कूलों के बच्चों को इस योजना का लाभ देने के लिए शुभारंभ हुआ.जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने स्कूली बच्चों को माला तथा निशुल्क मुख्यमंत्री योजना के अन्तर्गत युनिफार्म भैंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि सरकार की इस योजना का लाभ जिले में समान रूप से दिया जाएगा.आज इसका शुभारंभ हुआ है, जहां एक से आठवीं क्लास तक के बच्चों को रोजाना दूध का वितरण किया जाएगा, जिससे कि वह स्वस्थ रहने के साथ ही निरोगी रह सके, वहीं, एक ही रंग की ड्रेस सभी बच्चों को वितरित की जा रही है जिससे कि सभी के बीच समानता का भाव पैदा हो और वह अपने शिक्षण को और बेहतर कर सकें. इस मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं भी दी.इस मौके पर उपजिला प्रमुख ताराचन्द धायल, नगर परिषद उपसभापति अशोक चौधरी, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनिता गठाला, जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानियां, सीकर एसडीएम गरिमा लाटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहें. 

Comments are closed.