मुख्यमंत्री भजनलाल ने एक साल में बेरोजगारों को रोजगार देकर सपने साकार किए…

"पूर्व सांसद सुमेधानंद ने कहा- कांग्रेस की सरकार में युवाओं को रोजगार का कोई रास्ता नहीं था"

मुख्यमंत्री भजनलाल ने एक साल में बेरोजगारों को नौकरी देकर उनके सपने साकार किए हैं। पूर्व सांसद सुमेधानंद ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के पहले ही वर्ष में बिजली, पानी, किसान, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं।

सुमेधानंद ने कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 हजार करोड़ के एमओयू किए गए हैं। इसके अलावा पेपर लीक मामलों की सख्त कार्रवाई के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत गर्भवती और धात्री महिलाओं को दी जाने वाली राशि पांच हजार से बढ़ाकर 6500 रुपए की गई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार में युवाओं को रोजगार का कोई प्रावधान नहीं था, बल्कि सरकारी लोग मिलकर पेपर लीक्स कराते थे। सुमेधानंद ने कहा कि वे शेखावाटी क्षेत्र को धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के समक्ष एक प्रस्ताव देंगे। इसके साथ ही शहीद स्मारक बनाने के लिए भी एक प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं।

Comments are closed.