मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना: 12 जनवरी तक आवेदन, 40 हजार तक का फ्री बीमा मिलेगा….
पशुपालक घर बैठे कर सकते हैं आवेदन, बीमा प्रक्रिया के बाद मोबाइल पर मिलेगा लिंक
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत प्रदेश के पशुपालकों को 12 जनवरी तक आवेदन करने का अवसर मिलेगा। चयनित पशुपालक को 40 हजार रुपए तक का फ्री बीमा मिलेगा। इस योजना में आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है, और पशुपालक घर बैठे भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।
योजना के तहत चयनित पशुपालक अधिकतम 2 दुधारू पशु (गाय, भैंस, या दोनों), 10 बकरी/10 भेड़/1 ऊंट वंश के पशु का फ्री बीमा करा सकते हैं। यह बीमा केवल उन्हीं पशुओं का होगा, जो किसी अन्य योजना के तहत बीमित नहीं हैं। बीमा एक साल के लिए किया जाएगा और पशु की मृत्यु होने पर पशु के बीमित मूल्य या अधिकतम 40 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा।
योजना में गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक, लखपति दीदी योजना के लाभार्थी और लॉटरी द्वारा चयनित जनाधार कार्ड धारक पशुपालक शामिल हो सकते हैं। चयनित पशुपालकों को ग्राम पंचायत/राजस्व ग्राम के स्तर पर एसएमएस या अन्य माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है। बीमा प्रक्रिया पूरी होने के बाद, पशुपालकों को मोबाइल पर बीमा पॉलिसी का लिंक भेजा जाएगा।
योजना में अनुसूचित जाति और जनजाति के पशुपालकों के लिए क्रमशः 16 और 12 प्रतिशत आरक्षण का भी प्रावधान है। इसके साथ ही बीमा के लिए पशुओं की टैगिंग भी अनिवार्य की गई है, और बीमा के लिए गाय की उम्र 3 से 12 वर्ष, भैंस की 4 से 12 वर्ष, बकरी और भेड़ की 1 से 6 वर्ष, जबकि ऊंट की 2 से 15 वर्ष होनी चाहिए।
Comments are closed.