मेघपुर ईंट-भट्टे पर चालकों से बंधक बनाकर मारपीट, फिरौती में मांगे लाखों रुपए…
चालकों ने दी जानकारी, मारपीट के बाद रातभर रखा बंधक, फिरौती में 20 हजार फोन पे से और 1 लाख नकद वसूले
सीकर जिले के पचेरी थाने में मेघपुर ईंट-भट्टे पर दो ट्रैक्टर चालकों को बंधक बनाकर मारपीट और फिरौती मांगने का मामला दर्ज हुआ है। चिमनलाल मेघवाल ने आरोप लगाया कि भट्टा मालिक विनोद यादव और अन्य ने मटके से पानी पीने पर हमला किया। बाद में दोनों को गाड़ी में डालकर अज्ञात स्थान पर ले जाया गया, जहां रातभर बंधक रखा।
परिजनों से फोन पर 20 हजार रुपये तुरंत और सुबह 1 लाख रुपये नकद मंगवाए गए। चिमनलाल किसी तरह भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी नोपाराम भाकर ने कहा कि मारपीट का कारण और बंधक बनाने के पीछे की सच्चाई जांच के बाद स्पष्ट होगी।
Comments are closed.