मेडिकल कैम्प में 310 लोगों ने करवाया उपचार…

विभिन्न विशेषज्ञों ने दी सेवाएं, खून, बीपी, शुगर जांच भी निःशुल्क

रविवार को आयोजित हुये मेडिकल कैम्प में आस पास के गाँवो से पहुंचें रोगियों का निशुल्क जांच व उपचार किया गया।संयोजक बजरंग बहड़ ने बताया कि आयोजित शिविर में खेतान हार्ट एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जयपुर द्वारा श्री हनुमान सेवा समिति एवं ग्राम पंचायत सालासर की प्रेरणा से मेडिकल कैम्प सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क आयोजित किया गया। जिसमें ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ दिविज खेतान, दन्त रोग डॉ रूबल खेतान, नेत्र रोग डॉ शिखा दुआ, स्त्री व प्रसूति रोग डॉ अपर्णा अग्रवाल, हड्डी व जोड़ प्रत्यारोपण डॉ निखिल बंसल, फिजियोथेरेपी डॉ अवतार डोई एवं जनरल फिजिसियन डॉ विनोद चौधरी ने अपनी सेवाएं दी । शिविर में खून की जांच, बीपी, सुगर, इसीजी एवं अन्य जांचे निशुल्क की गई। डॉ. दिविज खेतान ने बताया कि शिविर में हॉस्पिटल की बड़ी टीम ने अपनी सेवाएं दी जिसमें 310 लोगों की जाँच व उपचार किया गया। इससे पहले महावीर प्रसाद पुजारी, धर्मवीर पुजारी, श्री हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, रविशंकर पुजारी, बेगाराम ढाका, नायब तहसीलदार अमरसिंह, कैलाश अग्रवाल व ताराराम ढाका ने शिविर का शुभारंम किया।

Comments are closed.